📷-virat kohli
गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम जहा वर्ल्ड कप के लिए पहला अभ्यास मैच इंग्लेंड के साथ खेलेगी:
भारत को वर्ल्ड कप के लिए अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लेंड के साथ खेलना हे, इसलिए भारतीय टीम गुरुवार को ही गुवाहाटी में पहुची, जब भारतीय खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंची तब कई प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए इंतज़ार कर रहे थे। भारत को इंग्लेंड के साथ 30 सितंबर को यहां पे एक अभ्यास मैच खेलना हे। जिसके चलते सभी भारतीय खिलाड़ी समेत बाकी सदस्य गुआहाटी पहुंचे हे।
वर्ल्ड कप टीम में दिखा बदलाव:
भारत कल अपनी वर्ल्ड कप टीम मैं आश्विन को शमिल किया हे। उन्हे अंतिम समय मैं टीम मैं शमिल किया गया क्यों की अक्षर पटेल समय मुताबिक पुरी तरह फिट नहीं हो पाए,जिस वजह से उनकी जगह रवीचंद्रन आश्विन को टीम मैं शमिल किया गया।
जिस वजह से अश्विन हमे गुवहाटी मैं दिखे,वो भारतीय टीम के साथ ही गुवहाटी पहुचेे हे। आश्विन को एशिया कप की टीम में भी शमिल नहीं किया गया था। और आस्ट्रालिया सीरिज
📷-bcci
अश्विन भारत के लिय लगातार वनडे भी नहीं खेलते हैं।अक्षर को एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच मैं बंग्लादेश के खिलाफ मैच मैं चोट लगी थी, जिस वजह से वो एशिया कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले वनडे सिरीज़ से भी बाहर हो गाए, उनकी जगह आश्विन को वनडे सीरीज में शमिल किया गया।
अश्विन अभी तक वनडे में कुल 114 मैच खेले हे और कुल 155 विकेट उनके नाम हे।और ऑस्ट्रेलिया सिरीज के दौरान पहले मैच मैं जहा एक विकेट वही दुसरे मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे।इस दमदार प्रदर्शन के वजह से ही उन्हे वर्ल्ड कप टीम मैं शमिल किया गया।लेकिन वहीं अक्षर पटेल का पहला वनडे वर्ड कप खेलने का सपना उनकी चोट के चलते अधूरा रह गया।
आइए जानते हे भारत का कीतना प्रैक्टिस मैच हे:
भारतीय टीम 30 सितंबर को पूर्व विजेता इंग्लेंड के साथ प्रैक्टिस मैच गुवाहाटी मैं खेलना हे,वही भारत को दुसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना हे। भारत world cup 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 अक्टूबर को चेन्नई से करने वाली हे।
भारत की वर्ल्ड कप टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव .#worldcup2023
#IndiavsEngland

